झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड: स्वास्थ्य मंत्री के पुश्तैनी होटल में उड़ रही है COVID19 के नियमों की घज्जियां

जमशेदपुर। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा बाजार के बीचों बीच पुश्तैनी होटल मथुरा मिस्ठान भंडार में उड़ रही है COVID19 नियमों की घज्जियां।

[yotuwp type=”videos” id=”a1MBUe0UUcU” ]

वहाँ काम कर रहे कामगार समेत कैशियर बिना मास्क के ही समान बेच रहे हैं। जिसे कदमा जैसे संक्रमित इलाके में कोरोना जैसे संक्रमित महामारी का फैलना लाजमी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना महामारी का पके हुए खानों से फैलने का खतरा अधिक है। वैसे में स्वास्थ्य मंत्री के होटल में नियमों का अवहेलना चिंताजनक है। उनके होटल में ना ही सोशल डिस्टेंनटिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही वहाँ के कामगार मास्क का उपयोग सही तरीके से कर रहे है जो की चिंताजनक जनक है। जब स्वास्थ्य मंत्री के यहां नियम कानून की अवहेलना की जाती है तो एक आम आदमी से क्या उम्मीद की जा सकती है।