झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पहल पर राम कृष्णा फोर्जिंग के सीपीओ शक्तिपदो सेनापति आज उड़ीसा से गिरफ्तार

सरायकेला खरसावां : झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री ने की पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले की गिरफ्तारी की मांग
रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के चीफ पीपल्स ऑफिसर के खिलाफ दर्ज कराया गया है मामला.
सरायकेला खरसावां:  झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री प्रमोद कुमार झा ने प्रदेश के डीजीपी, गृह सचिव और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्होंने पत्रकार से मारपीट और दुर्व्यवहार करने वाले शक्तिपदो सेनापति की गिरफ्तारी की मांग की है. विदित हो कि 28 अप्रैल को रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के चीफ पीपल्स ऑफिसर सीपीओ शक्तिपदो सेनापति द्वारा कांड्रा टोल प्लाजा पर पत्रकार मनीष कुमार लाल दास आज तक और अनूप मिश्रा दुरदर्शन संवाददाता के साथ दुर्व्यवहार किया गया. वहीं, इस संबंध में पत्रकारों द्वारा कांड्रा में शक्तिपदो सेनापति के खिलाफ मारपीट और छिनतई का मामला दर्ज कराया गया है. लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की है. इस संबंध में प्रमोद कुमार झा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया, उनका कैमरा और मोबाइल जिसमें सेनापति की काली करतूतों को कैद कर लिया गया था सबूतों को नष्ट करने के उद्देश्य से उन्हें डैमेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इस घटना की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए दोषी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग भी यूनियन ने सरकार से की है.
आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे पुलिस प्रशासन : प्रमोद कुमार झा
प्रमोद कुमार झा ने कहा कि शक्तिपदो सेनापति ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया था, जो टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद है. यह पुलिस के लिए भी चुनौती है की सरकारी काम में बाधा देना, अभद्र व्यवहार करने और पत्रकारों को रिपोर्टिंग और फोटोग्राफी से रोकने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. लेकिन पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करने के बजाय उसे राहत देने का काम कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस घटना से पुलिस के कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. इस घटना में दोषी शक्तिपदो सेनापति की गिरफ्तारी नहीं करना पुलिस प्रशासन से साजिश की बू आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन दोषी को गिरफ्तार करने में असमर्थ रही तो राज्य भर में पत्रकारों द्वारा क्रमवार पुलिस प्रशासन का कच्चा-चिट्ठा खोला जाएगा.
झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री भूमि राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी से मुलाकात कर शक्ति पदो सेनापति के काली करतूतों की जानकारी दी और पुलिस प्रशासन की संदिग्ध भूमिका की जानकारी दी उन्होंने यूनियन के पहल पर पुलिस महानिदेशक से बातचीत की और पुलिस महानिदेशक ने यूनियन के प्रदेश महासचिव और झारखण्ड सरकार के मंत्री को आश्वस्त किया कि आज आप लोगों को दोषी अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना मिल जाएगी राम कृष्णा फोर्जिंग के सीपीओ शक्तिपदो सेनापति की आज उड़ीसा से गिरफ्तारी कर ली गई झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पहल पर दोषियों की गिरफ्तारी की गई है
.