जमशेदपुर: शिक्षा के माध्यम से एक बेहतर समाज बनाने को प्रयासरत झारखंड पुलिस एसोसिएशन के जिला सचिव संतोष कुमार महतो ने आज पुन: शहर की एक बेटी को आर्थिक मदद कर उसके सपनों को ऊंची उड़ान देने में सहयोग किया. कदमा निवासी राजेश हरिपाल की पुत्री नंदिता हरिपाल (गंडा समाज) इसवर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में स्टेट टॉपर का खिताब अपने नाम तो कर लिया, लेकिन आर्थिक संकट के कारण उच्च शिक्षा के रास्ते रुकावट सी महसूस होने लगी. इसकी जानकारी संतोष महतो तक पहुंचाई गई तथा सहयोग का आग्रह किया गया. इसके बाद संतोष महतो एवं उनकी टीम के सहयोग से न सिर्फ उनका दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में कराया गया, बल्कि संतोष ने अपने वेतन से उक्त बेटी के उच्च शिक्षा में आनेवाले खर्च को वहन करने का संकल्प भी लिया. आज एसोसिएशन के साकची कार्यालय में एक समारोह आयोजित कर नंदिता को चेक प्रदान किया गया. इस दौरान अन्य 6 विद्यार्थी तथा उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया, जिनका खर्च फिलहाल संतोष महतो वहन कर रहे हैं.
इस मौके पर संतोष महतो ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने जीवन का लक्ष्य तय करें, फिर उसे हासिल करने के लिये जी-जान से जुट जाएं, सफलता जरुर कदम चूमेगी. कहा कि उनका सपना झारखंड से कम से कम पांच- पांच आईएएस-आईपीएस देश की सेवा के लिये देना है. उन्होंने विद्यार्थियों से नशा नहीं करने तथा खाली समय में अन्य को पढ़ाने की नसीहत दी. इस दौरान अन्य अतिथियों में पुलिस एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जयपाल सिरका, ओडि़सा कुड़मी सेना के अध्यक्ष जयमनी महंता, नरेश टांडी, कुड़मी सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, माकि महतो, सपन महतो, पुलिस मेंस एसोसिएशन के छोटेलाल महतो आदि मौजूद थे.
पूर्व से छह विद्यार्थियों की पढ़ाई में कर रहे मदद संतोष महतो अपने प्रयास से नंदिता के अलावा और छह विद्यार्थियों को पढ़ाने में मदद कर रहे हैं. इसमें एनआईटी अगरतल्ला में एडमिशन लेनेवाले अंकुर महतो को गतदिनों पचास हजार रु. दिये गये. इसके अलावा लखिन्द्र मुर्मू, कल्याणी महतो के उच्च शिक्षा हेतु मासिक खर्च, लालू सबर के प्रशासनिक सेवा की तैयारी का वहन, बिनय महतो को बैंकिंग सेवा के लिये तैयार करने के अलावा अमन महतो (5 वर्ष) के उच्च शिक्षा का भार भी उठा रहे हैं. संतोष ने इस कार्य में सहयोग देनेवाले विनय एकेडमी के निदेशक विनय कुमार, मनोज महतो, नव युवा शक्ति संगठन समिति धनबाद का भी आभार जताया.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ