झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड राज्य सब जुनियर /जुनियर बालक – बालिका चयन प्रतियोगिता 19 नवम्बर को लीची बागान प्रांगण धुर्वा में

झारखण्ड राज्य सब जुनियर/जुनियर बालक-बालिका चयन प्रतियोगिता 19 नवम्बर को लीची बागान प्रांगण धुर्वा में

रांची-झारखंड राज्य आत्या-पात्या एसोसिएशन के तत्वावधान में 19 नवम्बर शनिवार को प्रातः 10 बजे से लीची बागान प्रांगण सेक्टर-दो धुर्वा राँची में एकदिवसीय राँची जिला सब जुनियर/ जुनियर बालक-बालिका आत्या-पात्या प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में सभी कोटि के विधालय/महाविद्यालय/क्लब/ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी आधार कार्ड की छाया प्रति एवं पंजीयन शुल्क एक सौ रूपया जमा करना होगा।
चयनित झारखण्ड टीम के खिलाड़ी 25 से 27 नवम्बर तक रोहतक, हरियाणा में आयोजित जुनियर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें एवं 16 से 18 दिसम्बर तक पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित सब जुनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे यह जानकारी झारखण्ड राज्य आत्या – पात्या एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने दी।