

रांची।उत्तम राउत,संवाददाता: झारखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने भी अपनी कमर कस ली है और सख्ती बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सूबे में मौजूदा रियायतों के साथ 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक राज्य में कोरोना जांच का बड़ा अभियान शुरू होगा। इस दौरान झारखंड के करीब एक लाख लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। इसका उद्देश्य कोरोना संक्रमण की दर का आकलन करना है।


सूत्रों की मानें तो जांच की रिपोर्ट के आधार पर कोरोना संक्रमण के स्वरूप की मूल्यांकन होगा। इससे काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगा कि कोरोना संक्रमण की गति कितनी खतरनाक है। इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे और सख्ती बढ़ाने पर विचार करेगी। सख्ती के मुद्दे पर आला अधिकारियों के बीच मंथन शुरू हो गया है।





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त