रांची।उत्तम राउत,संवाददाता: झारखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने भी अपनी कमर कस ली है और सख्ती बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सूबे में मौजूदा रियायतों के साथ 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक राज्य में कोरोना जांच का बड़ा अभियान शुरू होगा। इस दौरान झारखंड के करीब एक लाख लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। इसका उद्देश्य कोरोना संक्रमण की दर का आकलन करना है।
सूत्रों की मानें तो जांच की रिपोर्ट के आधार पर कोरोना संक्रमण के स्वरूप की मूल्यांकन होगा। इससे काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगा कि कोरोना संक्रमण की गति कितनी खतरनाक है। इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे और सख्ती बढ़ाने पर विचार करेगी। सख्ती के मुद्दे पर आला अधिकारियों के बीच मंथन शुरू हो गया है।
सम्बंधित समाचार
केरला समाजम् मॉडल स्कूल में परीक्षा पर चर्चा आयोजित
शहीद निर्मल महतो विद्या मंदिर महेशकुदर का 22 वां वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया
धीराजगंज के सतबहिनी में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लाखों मूल्य के अवैध शराब बरामद करते हुए संचालक को गिरफ्तार किया है