लातेहार में कृषि कानून के खिलाफ जेएमएम ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जेएमएम नेताओं ने कहा कि झारखंड में इस काले कानून को किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देंगे.
लातेहार: केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लातेहार समाहरणालय के पास जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन किया. मौके पर जेएमएम नेताओं ने स्पष्ट कहा कि इस काले कानून को झारखंड में लागू नहीं होने देंगे.
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला इकाई की ओर से आयोजित कृषि विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन में जिले भर के जेएमएम कार्यकर्ता जुटे थे. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लातेहार विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि यह कानून पूरी तरह काला कानून है. इस कानून के लागू होने से जहां पूंजीपतियों को लाभ मिलेगा. वहीं आम किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस प्रकार का कोई भी विधेयक लाने से पहले सभी राज्य सरकारों और विशेषज्ञों से राय मशविरा जरूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए ही बनाई जा रही है.
वहीं, जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार ने इस काले कानून को लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक पारित करवा दिया. लेकिन झारखंड में इस काले कानून को किसी भी सूरत में लागू नहीं किया जाएगा. किसानों के हित में इस विधेयक को रद्द करना होगा. जब तक इस कानून को रद्द नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. राष्ट्रपति के सौंौंौंंौौंौौ
धरना कार्यक्रम के बाद जेएमएम के प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा. धरना कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य बिलासी टोप्पो, अरुण दुबे, दीपू सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा