झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में मिले 517 संक्रमित, इन जिलों में किसी की नहीं हुई मौत

*झारखंड में मिले 517 संक्रमित, इन जिलों में किसी की नहीं हुई मौत*

*रांची(एनएफ):* झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. शनिवार को आए बुलिटिन के अनुसार राज्य में कुल 56126 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 517 लोग कोरोना संक्रमित मिले. वहीं पिछले चौबीस घंटे में 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं सूबे में 1098 पुराने मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है.

अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या घट कर 6832 हो गई. वहीं राज्य में मिले संक्रमितों के दोगुने लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं मृतकों में 2 रांची के हैं. पाकुड़ 1, पश्चिमी सिंहभूम 2, बोकारो में 1, देवघर में 1 धनबाद में 1, पूर्वी सिंहभूम में 2, हजारीबाग में 1, सरायकेला खरसावां में 1 की मौत हुई है.

*जिला में संक्रमित*
बोकारो 15
चतरा 13
देवघर 22
धनबाद 59
दुमका 3
पूर्वी सिंहभूम 73
गढ़वा 7
गिरिडीह 21
गोड्डा 3
गुमला 13
हजारीबाग 73
जामताड़ा 9
खूंटी 14
कोडरमा 8
लातेहार 11
लोहरदगा 5
पाकुड़ 1
पलामू 18
रामगढ़ 8
रांची 47
साहिबगंज 19
सरायकेला 30
सिमडेगा 29
पश्चिमी सिंहभूम 16

 

*भारत में  कोविड 19 के 1,14,460 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,88,09,339 हुई। 2677 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,46,759 हो गई है। 1,89,232 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,69,84,781 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,77,799 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,13,22,417 हो गया है। *

 

*मानसून से पहले झारखंड के किसानों को पचास फीसदी अनुदान पर मिलेगा बीज, कालाबाजारी पर लगेगी रोक, कृषि जागरूकता रथ रवाना करते बोले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख *

*रांची _कोरोना के संक्रमण काल में हमारे किसानों ने हमें जीने की उम्मीद दी है. ऐसे में सभी का फर्ज है कि किसानों को उनके अधिकार दिए जाएं और उन्नत कृषि उत्पादन में सरकार सहभागी बने क्योंकि जीवन के साथ जीविका के मंत्र को लेकर चलना होगा तभी हम प्राकृतिक आपदाओं से लड़ सकते हैं उन्होंने कहा कि राज्य के सभी किसानों को पचास प्रतिशत की अनुदानित दर पर मानसून आने के पूर्व बीज उपलब्ध करा दिया जायेगा यह बातें झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने रांची के नेपाल हाउस से कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कहीं झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इस बार किसानों को समय से पहले बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी किसानों को पचास प्रतिशत की अनुदानित दर पर मानसून आने के पूर्व बीज उपलब्ध करा दिया जायेगा उन्होंने किसानों से अपील की है कि जिन्हें भी बीज की आवश्यकता है वह पैक्स के माध्यम से टोकन प्राप्त कर बीज ले सकते हैं श्री बादल ने कहा कि बीज के वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हो, इसलिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बीज का वितरण कराया जायेगा इसके साथ ही बीजों की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी I
बीज वितरण की जानकारी देते हुए विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीक ने बताया कि मौसम विभाग के मुताबिक इस वर्ष अच्छी बारिश की संभावना है इसके लिए विभाग की ओर से किसानों को समय से पूर्व बीज अनुदानित दर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं कृषि निदेशक निशा उरांव ने बताया कि समय से पहले ही 44 हजार क्विंटल बीज का ऑर्डर दिया गया था, जिसमें से चौबीस हजार क्विंटल बीज सप्लाई हो चुकी है उन्होंने बताया कि जल्द ही किसानों को इंपॉर्टेट यूरिया दिया जाएगा ताकि कृषि उत्पादों में गुणवत्ता लाई जा सके मंत्री श्री बादल ने इस मौके पर विभागीय सचिव, निदेशक और किसानों को पौधा देकर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण के लिये प्रोत्साहित किया और विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में राज्य के दस किसानों के बीच सांकेतिक रूप से बीज वितरित किए गए इस अवसर पर मत्स्य निदेशक डॉक्टर एच. एन. द्विवेदी, समेति निदेशक सुभाष सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे I*

*सुनसान इलाके का पत्ता देकर किया फुड ऑर्डर, और फिर किया यह काम
पुलिस ने मामले में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार*

कोरोना काल मे फूड की होम डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय से लूटपाट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को भी डिटेन किया है, हालांकि मामले में एक अन्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त से अभी दूर है.
रांची के पुन्दाग ओपी इलाके में हाल के दिनों में Zomato और Swigg के डिलीवरी बॉय से लगातार लूट की वारदात सामने आ रही थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर लूटपाट करनेवाले गिरोह के एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को धर दबोचा है. वहीं इस गिरोह का एक सदस्य फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, इसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
इस मामले की जानकारी देते हुए पुन्दाग ओपी प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया की यह गिरोह हाल के दिनों में लगतार फूड डिलीवरी बॉय से लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था. यह गिरोह पहले फूड का आर्डर देते थे और सुनसान इलाके में बुलाकर फूड डिलीवरी बॉय से हथियार नुमा वस्तु का इस्तेमाल कर उनसे लूटपाट करते थे. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए तीन अपराधियों में मनीष स्वांसी, नीलेश प्रवीण एक्का और एलिस उरांव शामिल है. जबकि रवि नाम का आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इन सभी आरोपियों की उम्र 19 से 20 वर्ष के बीच है.
वहीं इस मामले की शिकायतकर्ता ने बताया पुंदाग ओपी इलाके में बुलाकर उनके साथ लूटपाट की गई. वहीं इस घटना के बाद डिलीवरी बॉय का काम करनेवाले ऋषि वर्मा सहम गए हैं . उनका कहना है कि जो उस रात उनके साथ हुआ उसके बाद अब वह रात में डिलीवरी देने का काम नही करेंगे.
बहरहाल बेखौफ बदमाश नशे की लत को पूरा करने को लेकर लगातार छोटे-मोटे अपराध को अंजाम दे रहे हैं, जिसे पुलिस को एक चुनौती के रूप में लेना होगा, क्योंकि यह छोटे मोटे अपराध आनेवाले दिनों में बड़े अपराध का रूप ले सकता है.*

 

*जमशेदपुर- टाटा स्टील यूटिलिटिज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) में कोविड 19 संक्रमण से यदि किसी कर्मचारी की मौत होती है तो उनके आश्रित को टाटा स्टील की तर्ज पर फैमिली बेनीफिट स्कीम का लाभ मिलेगा। जुस्को कंपनी टाटा स्टील की ही 100 प्रतिशत सब्सिडियरी कंपनी है।*

जुस्को में कार्यरत हर एक कर्मचारी को टाटा स्टील के ही तर्ज पर सभी तरह की सुविधाएं और भत्ते मिलते हैं। टाटा स्टील पहले ही अपने कर्मचारियों के लिए घोषणा कर चुकी है कि यदि उनके फ्रंटलाइन कर्मचारियों की कोविड 19 से मौत होती है तो उन्हें इम्प्लाई फैमिली बेनीफिट स्कीम का लाभ मिलेगा। जबकि सामान्य कर्मचारी की मौत पर वह फैमिली बेनीफिट स्कीम के हकदार होंगे। जमशेदपुर शहर को पानी-बिजली सहित आवश्यक सुविधाएं देने वाली जुस्को कर्मचारी भी अब फैमिली बेनीफिट स्कीम के हकदार होंगे। नई सुविधा को जल्द प्रभावी किया जा रहा है। हालांकि कंपनी प्रबंधन ने पुष्टि की है कि जुस्को कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं में थोड़ा बदलाव भी संभव है। हालांकि यह कर्मचारियों को भविष्य के प्रति उम्मीद बंधाता है। फैमिली बेनीफिट स्कीम के तहत मिलेंगी ये सुविधाएं

-संबधित कर्मचारी के आश्रित को उनका पीएफ व ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा।

-स्कीम के तहत मृतक परिवार अपना नॉमिनी बदल सकते हैं। यानि पत्नी नॉमिनी है तो वे अपने बेरोजगार बेटे का नाम अपने स्थान पर जोड़ सकती है। ऐसी स्थिति में बेटे को अपनी उम्र के 60 वर्ष तक अपने पिता का बेसिड-डीए मिलता रहेगा। लेकिन बेटा बालिक होना चाहिए

-बेटा नहीं होने पर पत्नी अपनी बेटी का नाम नॉमिनी में जोड़ सकती है।

-स्कीम के तहत मृतक की पत्नी को आजीवन मेडिकल सुविधा जबकि बेटा को 25 वर्ष तक और बेटी को उसकी शादी तक मिलेगी।

-मृतक कर्मचारी के माता-पिता भी हैं तो उन्हें भी मेडिकल सुविधा का लाभ मिलेगा *
कर्मचारी  के आश्रित को तीन वर्ष तक क्वार्टर सुविधा का लाभ मिलेगा।*

 

 

*चक्रधरपुर- दक्षिण- पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर तथा चक्रधरपुर होते हुए चलनेवाली दो जोड़ी कोविड एसी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 11से 20 जून तक रद्द कर दिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर से खुलकर टाटानगर होते हुए न्यू दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 02823 भुवनेश्वर न्यू दिल्ली कोविड एसी स्पेशल 11,14,17 तथा 18 जून को रद्द रहेगी।*

वहीं न्यू दिल्ली से खुल कर टाटानगर होते हुए भुवनेश्वर की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 02824 न्यू दिल्ली भुवनेश्वर कोविड एसी स्पेशल 12,15,17 तथा 19 जून को रद्द रहेगी। जबकि भुवनेश्वर से खुल कर चक्रधरपुर होते हुए न्यू दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 02855 भुवनेश्वर न्यू दिल्ली कोविड एसी स्पेशल 12 और 19 जून को रद्द रहेगी। वहीं न्यू दिल्ली से खुल कर चक्रधरपुर होते हुए भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेन नंबर 02856 न्यू दिल्ली भुवनेश्वर कोविड एसी स्पेशल 13 और 20 जून को रद्द रहेगी। ज्ञात हो कि यास  तूफान के बाद भी रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों का परिचालन पहले भी विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया था।*

*जमशेदपुर पुलिस द्वारा कल ओलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित गोली कांड में संलिप्त दोनों अभियुक्तों को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा , मोबाईल फोन तथा स्कूटी बरामद किया गया*

 

*रांची के नए सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने आज पदभार ग्रहण किया*

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 47 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 517 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 12 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 340925 पॉजिटिव मामले, 6239 सक्रिय मामले, 329640 ठीक, 5046 मौतें हुई है*