बेरमो सीट खाली होने के बाद इस विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए विभिन्न दलों के ताबड़ तोड़ कार्यक्रम चल रहे हैं. इसमें भाजपा भी पीछे नहीं है. बीते एक सप्ताह में कांग्रेस के दो मंत्री का यहां कर्यक्रम हो चुके हैं
बोकारो: झारखंड में माओवादियों और अपराधियों की सरकार चल रही है. झारखंड में यूपीए की सरकार बनते ही इन असमाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ गया है. बाबूलाल मरांडी ने बेरमो विधनसभा के चंद्रपुरा में कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक के दौरान ये बातें कही.
बेरमो में सीट खाली होने के बाद बेरमो विधानसभा में चुनाव के लिए विभिन्न दलों के ताबड़ तोड़ कार्यक्रम चल रहे हैं. इसमें भाजपा भी पीछे नहीं है. बीते एक सप्ताह में कांग्रेस के दो मंत्री का यहां कर्यक्रम हो चुका है. यहां राजनीति में गर्माहट चरम सीमा पर है, जिसको लेकर बोकारो जिला के चंद्रपुरा में झारखंड के प्रथम सीएम बाबूलाल मरांडी का कार्यक्रम किया गया.
इस दौरान बेरमो विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने को लेकर बेरमो विधानसभा के भाजपा के सभी पदाधिकारी शामिल हुये. मौके पर बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह सरकार अपना जेब भरने में लगी है. इसे जनता की कोई चिंता नहीं है. केंद्र सरकार की तारीफ करते हुये उन्होंने कहा कि जो भी काम हो रहा है, वह केंद्र सरकार की देन है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी निवासी नवयुवक कृष दुबे बैडमिंटन की दुनिया में एक सितारा बनके चमकने के पथ पर अग्रसर है
भाजपा नेताओं के करनी और कथनी में बहुत अंतर है : सुधीर कुमार पप्पू
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार