झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 18,156 संक्रमित, 177 की मौत

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21 लाख का आंकड़ा पार कर गया. जबकि 861 और लोगों की मौत होने से मृतकों की

संख्या 43,379 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 53,879 और लोगों के इस वैश्विक महामारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,80,884 हो गई. देश में इस समय 6,28,747 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 21,53,010 हो गए हैं.
रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. रविवार को 530 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 18,156 पहुंच गया है. इनमें कुल 8,998 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है.
अब तक राज्य में कुल 3,80,330 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 49.38% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.97% हो गई है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 449 234 2
चतरा 445 206 1
देवघर 621 405 3
धनबाद 1,022 596 19
दुमका 187 90 0
पूर्वी सिंहभूम 2,841 922 66
गढ़वा 627 360 3
गिरिडीह 1,037 754 6
गोड्डा 577 205 3
गुमला 432 190 1
हजारीबाग 891 521 13
जामताड़ा 155 98 0
खूंटी 344 60 2
कोडरमा 703 414 6
लातेहार 420 251 0
लोहरदगा 294 213 2
पाकुड़ 324 127
पलामू 683 396 3
रामगढ़ 570 383 4
रांची 3,634 1,543 31
साहिबगंज 326 116 3
सरायकेला 411 154 4
सिमडेगा 627 487 1
पश्चिमी सिंहभूम 536 272 4
कुल 18,156 8,998 177
नोट: राज्य में अभी कुल 8,981 एक्टिव कोरोना केस हैं.