भारत में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 44 हजार नए मामले सामने आए. देश में 86.36 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से पांच लाख से भी कम लोगों का इलाज चल रहा है. दिल्ली से आज सर्वाधिक नए मामले आए
रांचीः झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 105,224 पहुंच गया है. इनमें कुल 100302 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 913 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 284 मरीज मिले. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4009 है.
अब तक राज्य में कुल 37,14,582 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 95.32% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.86% है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 5,712 5,516 49
चतरा 1,343 1,278 10
देवघर 3281 3,170 20
धनबाद 6696 6,325 83
दुमका 1280 1231 9
पूर्वी सिंहभूम16,684 15124 342
गढ़वा 2,583 2,516 10
गिरिडीह 3,320 3287 14
गोड्डा 2008 1962 9
गुमला 2,138 2036 2
हजारीबाग 4,114 4033 27
जामताड़ा 1,129 1047 2
खूंटी 2002 1,921 5
कोडरमा 3,322 3,246 28
लातेहार 1748 1726 5
लोहरदगा 1,651 1,572 10
पाकुड़ 871 824 2
पलामू 3,154 3,087 15
रामगढ़ 4066 3,978 24
रांची 26,600 25258 182
साहिबगंज 1546 1489 9
सरायकेला 3516 3,359 11
सिमडेगा 1927 1880 5
पश्चिमी सिंहभूम 4,533 4425 37
कुल 105,224 100302 913
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया