कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में आज 6,25,857 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 72,01,070 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 79 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 72 लाख से अधिक हो गई है.
रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1,00,224 पहुंच गया है. इनमें कुल 93,874 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 876 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 318 मरीज मिले.
अब तक राज्य में कुल 31,52,647 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 93.66% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.87% है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 5227 4854 46
चतरा 1299 1229 10
देवघर 2998 2,884 18
धनबाद 6162 5666 81
दुमका 1227 1108 9
पूर्वी सिंहभूम 16,084 14,442 333
गढ़वा 2441 2375 10
गिरिडीह 3275 3193 13
गोड्डा 1910 1856 9
गुमला 2015 1879 2
हजारीबाग 3988 3881 26
जामताड़ा 1033 920 2
खूंटी 1917 1792 5
कोडरमा 3251 3196 28
लातेहार 1694 1672 5
लोहरदगा 1541 1474 8
पाकुड़ 861 806 2
पलामू 3013 2955 14
रामगढ़ 3930 3820 23
रांची 25243 23294 171
साहिबगंज 1500 1452 9
सरायकेला 3400 3167 11
सिमडेगा 1850 1741 4
पश्चिमी सिंहभूम 4355 4218 36
कुल 1,00,224 93,874 876
नोट: राज्य में अभी कुल 5,474 एक्टिव कोरोना केस हैं.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया