झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में आए 926 नए मामले, 160 की मौत

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले चौबीस घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 61,537 नए मामले सामने आए हैं और 933 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि कोरोना का आंकड़ा 20,88,612 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,19,088 है. इसके साथ ही 14,27,006 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 42,518 लोगों की मौत हो गई है.

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. शनिवार को 926 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 17,468 पहुंच गया है. इनमें कुल 8,325 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है.
अब तक राज्य में कुल 3,74,813 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 47.65% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.91% हो गई है.
बता दें कि धनबाद में शनिवार को जिले के चार अलग-अलग अस्पतालों से 55 लोगों ने कोरोना के से जंग जीता. स्वस्थ हुए सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसमें बलियापुर थाना क्षेत्र का एक बंदी भी शामिल है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 420 191 2
चतरा 444 195 1
देवघर 607 348 2
धनबाद 995 552 15
दुमका 186 70 0
पूर्वी सिंहभूम 2,748 847 60
गढ़वा 542 312 3
गिरिडीह 1,035 670 5
गोड्डा 569 167 3
गुमला 420 153 1
हजारीबाग 864 508 13
जामताड़ा 152 93 0
खूंटी 332 60 2
कोडरमा 695 406 6
लातेहार 402 240 0
लोहरदगा 294 213 2
पाकुड़ 318 127
पलामू 620 351 2
रामगढ़ 561 342 4
रांची 3,459 1,460 28
साहिबगंज 312 115 3
सरायकेला 400 154 4
सिमडेगा 602 487 1
पश्चिमी सिंहभूम 491 264 3
कुल 17,468 8,325 160
नोट : राज्य में अभी कुल 8,983 एक्टिव कोरोना केस हैं.