कोडरमा: स्थानीय विधायक सह प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने शनिवार को अपने आवास के समीप स्थित चौक पर उल्टा तिरंगा झंडा फहरा दिया।
झंडा फहराने के बाद सलामी भी दी गई और राष्ट्रीय गान भी हुआ। इसके बाद जब किसी ने उल्टा झंडा फहरने की जानकारी दी तो फिर झंडे को उतारकर सीधा किया गया।
परंतु तब तक इसकी तस्वीर भी ली जा चुकी थी जो सोशल मीडिया पर दिनभर वायरल होता रहा। विधायक ने जिस चौक पर झंडा फहराया वह कोडरमा स्थित उनके आवास के बिल्कुल करीब है।
ज्ञात हो कि इसके पहले भी प्रदेश की शिक्षा मंत्री रहते हुए बिहार को पड़ोसी देश बताने के कारण तो वहीं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को उनके जीते जी श्रद्धांजलि दिए जाने के कारण शिक्षा मंत्री की खूब किरकिरी हुई थी। अब एक बार फिर उल्टा तिरंगा फहरा दिए जाने के कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया
जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष