

झारखंड में 1 जुलाई से 27 जुलाई तक देवघर, खूंटी, पाकुड़, साहिबगंज, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा आदि जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जबकि बाकी 17 जिलों में बारिश सामान्य या फिर उससे अधिक हुई है. इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड में 27 जुलाई से 31 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान कई जगह भारी बारिश हो सकती है,वज्रपात की भी आशंका है.
रांची: झारखंड में 1 जुलाई से 27 जुलाई तक देवघर, खूंटी, पाकुड़, साहिबगंज, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा आदि जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जबकि बाकी 17 जिलों में बारिश सामान्य या फिर उससे अधिक हुई है. इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड में 27 जुलाई से 31 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान कई जगह भारी बारिश हो सकती है,वज्रपात की भी आशंका है. इससे पहले सोमवार को प्रदेश की राजधानी रांची में झमाझम बारिश हुई
रांची:मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूरे झारखंड में सामान्य रूप से इस माह 477.9 मिलीमीटर करीब बारिश होती है, फिलहाल मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार यहां 424 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 11% कम है. 27 जुलाई सोमवार को राजधानी रांची में 53 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार 27 जुलाई से 28 जुलाई तक कई स्थानों में भारी
बारिश हो सकती है. वहीं 29 से 30 जुलाई तक सभी जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं 31 जुलाई को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है
मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि 28 और 29 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, 31 जुलाई तक पूरे झारखंड में मानसून सक्रिय रहेगा, इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग