झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड मैथिली भोजपुरी साहित्य संगम के अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के संरक्षक, मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के उपाध्यक्ष, अध्यक्ष और संरक्षक अमर नाथ झा एम आई जी 226 आदित्यपुर निवासी का देहांत आज दोपहर दरभंगा में इलाज के दौरान हो गया

जमशेदपुर- झारखण्ड मैथिली भोजपुरी साहित्य संगम के अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के संरक्षक, मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के उपाध्यक्ष, अध्यक्ष और संरक्षक अमर नाथ झा एम आई जी 226 आदित्यपुर निवासी का देहांत आज दोपहर दरभंगा में इलाज के दौरान हो गया वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे अचानक गांव मुरलियाचक जिला मधुबनी में टायफाइड का शिकार हो गए और इलाज के दौरान स्वस्थ होने के बाद पुनः तबियत बिगड़ी और स्वर्गवास हो गए वे 79 वर्ष के थे स्वर्गीय झा झारखण्ड सरकार के वन विभाग में उप निदेशक के पद से अवकाश प्राप्त कर चुके थे स्वर्गीय झा अपने पीछे पांच पुत्रों सहित पोता पोती सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं स्वर्गीय झा का अंतिम संस्कार कल प्रातः गांव मुरलिया चक जिला मधुबनी में किया जाएगा
स्वर्गीय झा के निधन से पुरा मैथिली समाज स्तब्ध है डॉ अशोक कुमार झा अविचल ने कहा कि मुझे उनके साथ संस्थागत और साहित्य के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला था स्वर्गीय झा जितना व्यवहार कुशल थे उतना ही मृदु भाषी भी थे और उतना ही विचारों के दृढ़ता थीं मैथिली समाज और संस्कृति के प्रति उनकी जागृति प्रेरणा दायक है मैथिली समाज के लिए अपुरणीय क्षति हुई है