

झारखंड लीगल लिटरेसी फॉरम की ओर से सिल्ड कवर प्रोसीजर के विषय पर वेबिनार का आयोजन 25 जुलाई शनिवार को किया गया. इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ. एसएन पाठक शामिल हुए.
रांची: झारखंड लीगल लिटरेसी फॉरम की ओर से सिल्ड कवर प्रोसीजर के विषय पर वेबिनार का आयोजन 25 जुलाई शनिवार को किया गया. वेबिनार में मुख्य वक्ता झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ. एसएन पाठक ने अपना विचार रखें. जस्टिस डॉ. पाठक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सिल्ड कवर प्रोसीजर तभी अपनाना चाहिए जब वह आवश्यक हो. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के कई आदेश का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी पर जब कोई विभागीय कार्रवाई चलती है या उस पर कोई आपराधिक मुकदमा चलता है तो उनकी प्रोन्नति अक्सर रोक दी जाती है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह प्रोन्नति रुकनी नहीं चाहिए, यह उचित नहीं है.
उन्होंने बताया कि बल्कि उनको दिए जाने वाले प्रोन्नति पर लिए गए निर्णय को सील बंद करके रखा जाना चाहिए, जब वह आरोपी होते हैं या आरोप मुक्त होते हैं, तब उन्हें खोला जाना चाहिए. उन्होंने भारत संघ बनाम केवी जानकी रमन केस 1994 के आदेश का हवाला देते हुए कहा. वेबिनार में झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव शर्मा और मनोज टंडन सहित अन्य कई अधिवक्ता, कॉलेज के प्रोफेसरों ने भाग लिया. आयोजन की समाप्ति पर अधिवक्ता आशीष रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग