झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड के देवघर से प्रणब दा का था खास रिश्ता, बाबा के दरबार में तीन बार लगाई थी हाजिरी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन बार देवघर आ चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने जिले को कई बड़े सौगाते भी दी हैं. प्रणब मुखर्जी जब भी देवघर आते थे तो बाबा भोले नाथ की पूजा-अर्चना करते थे.

देवघर: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का देवघर से खास लगाव रहा है. राष्ट्रपति रहते हुए प्रणब मुखर्जी ने जिले को कई बड़ी सौगात दी है. प्रणब दा जब भी देवघर आते थे तो बाबा भोले का दर्शन जरूर करते थे.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जिले में पहला आगमन तब हुआ था जब वह योजना आयोग के उपाध्यक्ष थे. 20 मार्च 1992 में वे पहली बार देवघर आए थे. दूसरी बार राष्ट्रपति रहते हुए वे 30 अप्रैल 2013 में देवघर आए. इस दौरान उन्होंने बाबा भोले की पूजा अर्चना की, जिसके बाद केकेएन स्टेडियम में देवघर को तीन बड़ी योजना क्यू कॉम्प्लेक्स, देवघर बासुकीनाथ 44 किलोमीटर स्ट्रीट लाइट और 14 मेगावाट सोलर लाइट संयंत्र का ऑनलाइन शिलान्यास किया. तीसरी बार भी वे राष्ट्रपति पद पर रहते हुए 2 अप्रैल 2017 में देवघर पहुंचे थे. इस दौरे पर बाबा भोले की पूजा-अर्चना के बाद देवघर कॉलेज ग्राउंड में पहुंचे थे. यहां उन्होंने देवघर बासुकीनाथ 44 किलोमीटर स्ट्रीट लाइट, 14 मेगावाट सोलर लाइट संयंत्र और क्यू कॉम्प्लेक्स का ऑनलाइन उदघाटन किया था. इसके साथ ही साथ मोटर ड्राइविंग स्कूल, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, 100 बेड का ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास कर देवघर को बड़ी सौगात दी थी.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से बाबा मंदिर के पुरोहित बिनोद झा काफी मर्माहत है. वहीं, बिनोद झा बताते है कि 1992 में उनके पिता ने पूजा अर्चना कराया था. 2013 और 2017 में खुद बिनोद झा ने उनका पूजा अर्चना कराया.