झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड के  डीजीपी एमवी राव का सभी डीआईजी,  एसएसपी और एसपी को निर्देश

रांची। डीजीपी एमवी राव ने सभी डीआईजी, एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है कि राज्य में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जाए। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि राज्य में 24 जिलों के थानों में वर्तमान में 37159 स्थाई वारंट लंबित है।

डीजीपी ने लंबित वारंट का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया है। सबसे अधिक 7385 लंबित वारंट देवघर जिले में हैं।जबकि सबसे कम 46 लंबित वारंट पलामू में है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी थाना में रोजाना कोर्ट द्वारा जारी वारंट एसएसपी, एसपी कार्यालय से होते हुए थाना पहुंचता है। वारंट पर तिथि निर्धारित रहती है कि उसे कितने दिनों तक कार्रवाई कर वापस लौटाना हैं। थाने में रोजाना कम से कम 10 एवं अधिक से अधिक 25 की संख्या में वारंट आते हैं।

वारंट पर तुरंत कार्रवाई नहीं होने की वजह से यह लंबित हो जाते हैं।