रांची। डीजीपी एमवी राव ने सभी डीआईजी, एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है कि राज्य में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जाए। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि राज्य में 24 जिलों के थानों में वर्तमान में 37159 स्थाई वारंट लंबित है।
डीजीपी ने लंबित वारंट का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया है। सबसे अधिक 7385 लंबित वारंट देवघर जिले में हैं।जबकि सबसे कम 46 लंबित वारंट पलामू में है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी थाना में रोजाना कोर्ट द्वारा जारी वारंट एसएसपी, एसपी कार्यालय से होते हुए थाना पहुंचता है। वारंट पर तिथि निर्धारित रहती है कि उसे कितने दिनों तक कार्रवाई कर वापस लौटाना हैं। थाने में रोजाना कम से कम 10 एवं अधिक से अधिक 25 की संख्या में वारंट आते हैं।
वारंट पर तुरंत कार्रवाई नहीं होने की वजह से यह लंबित हो जाते हैं।
सम्बंधित समाचार
सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड झारखंड जमशेदपुर ने भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ उपलक्ष्य में देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले सैनिक भाइयों की कलाई पर विधिवत पूजा अर्चना एवं तिलक लगाकर बारी-बारी से रक्षा सूत्र बांधा
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन