झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड के चीफ कोच सचिन राणा को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मेड्रिड, स्पेन में 17 से 30 अक्टूबर तक होने वाली वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 2022 का प्रशिक्षक बनाया गया है

जमशेदपुर, सिंतबर 25 : झारखंड के चीफ कोच सचिन राणा को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मेड्रिड, स्पेन में 17 से 30 अक्टूबर तक होने वाली वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 2022 का प्रशिक्षक बनाया गया है।
आज शाम सचिन राणा पंचकूला, हरियाणा के लिए रवाना होंगे जहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सेक्टर 3 में 29 सिंतबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित जूनियर नेशनल कोचिंग कैम्प में भाग लेंगे। 
18 बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन रायपुर, छत्तीसगढ़, में 12 से 15 अगस्त तक हुए जूनियर सिलेक्शन ट्रायल के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर हुआ।
18 खिलाड़ियों के अलावा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सचिन राणा सहित चार कोच एवं 3 सपोर्ट स्टाफ का भी चयन किया है।
इसके पहले 2018 में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सचिन राणा को इंडियन जूनियर बैडमिंटन टीम के कोच बनाया था जब भारत के उभरते बैडमिंटन टैलेंट लक्ष्य सेन ने इतिहास रचा था।
लक्ष्य सेन ने जकार्ता में एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (2018) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। 16 वर्षीय लक्ष्य ने दुनिया के नंबर-1 थाईलैंड के कुनलावुत वितिसरन को सीधे सेटों में 21-19, 21-18 से हराकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था।
झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव, के प्रभाकर राव, जो पारा बैडमिंटन इंडिया के चेयरमैन एवं बैडमिंटन एसोसिएशन केऐ संयुक्त सचिव भी हैं, ने सचिन राणा को जूनियर इंडियन टीम का कोच बनाए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह झारखंड के लिए गौरव की बात है।