झारखंड में खाली पड़े दो सीटों पर उपचुनाव होना है. इन दोनों सीटों पर राजनीतिक पार्टियां चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि बेरमो विधानसभा में खाली पड़े सीट पर कांग्रेस और दुमका सीट से जेएमएम चुनाव लड़ेगी.
जमशेदपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ झारखंड में खाली पड़े दो सीटों पर उपचुनाव होना है. इन दोनों सीटों पर राजनीतिक पार्टियां चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसे लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस उपचुनाव लड़ेगी और दुमका सीट से जेएमएम. उन्होंने बताया कि सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है
जमशेदपुर में कदमा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि झारखंड के बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस और दुमका सीट से जेएमएम चुनाव लड़ेगी. सत्ताधारी दोनों पार्टी ने आपस में यह तय कर लिया है. बता दें कि भाजपा बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर उप चुनाव लड़कर नए रणनीति की तैयारी में है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि झारखंड में सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. कई राज्यों में धारा 356 लगा दिया गया है. ऐसे में वर्तमान मुद्दों को छोड़कर दूसरे मुद्दे पर चर्चा हो रही है, जो चिंता का विषय है
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया