

रांची : राज्य शिक्षा परियोजना की ओर से कोविड-19 के मद्देनजर स्कूल खोलने को लेकर फीडबैक मांगा गया था. इस फीडबैक में राज्य में चल रहे सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे पेरेंट्स से फीडबैक मांगे गये थे.


राज्य के 24 जिलों से कुल 72289 अभिभावकों ने फीडबैक दिया. इसमें से 46289 अभिभावकों का कहना है कि स्कूल तभी खुले जब कोविड-19 की वैक्सीन आ जाये. यानी 64.03 फीसदी अभिभावकों का जोर वैक्सीन आने के बाद स्कूल खोलने का है.


राज्य शिक्षा परियोजना की ओर से दिये गये आंकड़े के मुताबिक वैक्सीन आने के बाद स्कूल खोले जाने के पक्ष में प्राइवेट स्कूलों के अभिभावक सबसे ज्यादा हैं. निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के 27372 अभिभावकों ने अपने फीडबैक देते हुए कहा है कि स्कूल तभी खोले जायें, जब कोविड-19 की वैक्सीन आ जाये.




सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त