झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मजबूती से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी एक बार फिर आरपीएन सिंह के कंधों पर शीर्ष नेतृत्व ने दिया है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने खुशी जाहिर की है, लेकिन पार्टी का दामन छोड़ दूसरे दलों के साथ जाने वाले नेताओं की इंट्री को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है.
रांची: कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर हुए फेरबदल के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फेरबदल की उम्मीद को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने शनिवार को कहा है कि फिलहाल ऐसी कोई संभावना नहीं है. उन्होंने आरपीएन सिंह को दोबारा झारखंड प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने पर कहा है कि प्रदेश कांग्रेस चाहती थी कि वह दोबारा प्रभारी बने, ताकि उनके कुशल नेतृत्व में पार्टी मजबूती से आगे बढ़ सके.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मजबूती से आगे बढ़ाने का भार एक बार फिर आरपीएन सिंह के कंधों पर शीर्ष नेतृत्व ने दिया है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने खुशी जाहिर की है, लेकिन पार्टी का दामन छोड़ दूसरे दलों के साथ जाने वाले नेताओं की इंट्री को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने दूसरे दल में जाने वाले नेताओं की वापसी को लेकर कहा है कि यह आलाकमान तय करेंगे. फिलहाल, इस पर कुछ भी टिप्पणी देना सही नहीं होगा. उन्होंने आरपीएन सिंह के झारखंड प्रभारी बनाए जाने पर उम्मीद जताई है कि जिस तरह से उनके कुशल नेतृत्व में पहले से पार्टी मजबूत हुई है. आगे और भी मजबूती के साथ काम करेगी.
कांग्रेस झारखण्ड प्रदेश कार्यालय में झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के कार्यालय का भी प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने प्रोफेशनल कांग्रेस के सदस्यों के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की, साथ ही प्रोफेशनल कांग्रेस में प्रोफेशनल को जोड़ने को लेकर दिशा निर्देश भी दिया.
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया