

झारखंड हाई कोर्ट में शनिवार को एक और न्याय कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की बात सामने आई है. वहीं हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि न्याय कर्मी का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, इसी के साथ झारखंड
हाई कोर्ट में कोरोना केस की संख्या 17 पहुंच गई है.
रांची: झारखंड हाई कोर्ट के कुल 17 न्याय कर्मी कोरोना के चपेट में आ चुके है. पहले 5 कर्मी फिर 7 उसके बाद 4 और शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद झारखंड हाईकोर्ट के कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया है.
झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोरोना का भीषण प्रकोप बढ़ रहा है. इसके चपेट में झारखंड हाई कोर्ट के भी कई कर्मचारी आ गए हैं. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर हाई कोर्ट के कर्मचारियों का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसमें शनिवार को एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. अन्य कई कर्मचारियों का भी सैंपल जांच के लिए लगातार भेजा जा रहा है
बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और उसकी चपेट में आने से बचाव को ध्यान में रखते हुए 13 जुलाई से ही एहतियात के तौर पर लगातार कर्मचारियों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है.





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग