झारखंड हाई कोर्ट में दलमा वन अभयारण्य के नजदीक में होटल को हटाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद फिर से एक बार सरकार को समय देते हुए उन्हें इको सेंसिटिव जोन का रोड मैप अदालत में पेश करने को कहा है.
रांची: दलमा वन अभयारण्य में इको सेंसेटिव जोन घोषित किए जाने के बावजूद भी उसके नजदीक में बनाए गए होटल को हटाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में राज्य सरकार को फिर से एक बार समय देते हुए शपथ पत्र के माध्यम से यह बताने को कहा है कि इको सेंसेटिव जोन का रोड मैप बना है? अगर बना है तो अदालत में पेश करें.
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में इको सेंसेटिव जोन और दलमा वन अभ्यारण्य के नजदीक में होटल जो बनाया गया है, उस होटल को हटाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों न्यायाधीश अपने-अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद फिर से एक बार सरकार को समय देते हुए उन्हें इको सेंसिटिव जोन का रोड मैप अदालत में पेश करने को कहा है.
याचिकाकर्ता भजोहरी महतो ने इको सेंसिटिव जोन में होटल बनाए जाने के विरोध में याचिका दायर की है. उन्होंने याचिका के माध्यम से मांग की है कि इको सेंसिटिव जोन में होटल नहीं बनाया जाना चाहिए, यह उचित नहीं है, इसलिए इसे हटाया जाना चाहिए. उसी याचिका पर अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार को जवाब के साथ इको सेंसेटिव जोन के रोड मैप पेश करने को कहा है.
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया