झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश कोरोना संक्रमित हो गये हैं. मिली जानकारी के मुताबिक न्यायाधीश के रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों को रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है
रांची: झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस और उनके रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार को दोनों लोगों ने अपना सैंपल दिया था. पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों लोगों को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहां की अव्यवस्था को देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई. उसके बाद व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. उनके परिवार के अन्य सदस्यों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आया है
जहां लालू प्रसाद भर्ती थे, रिम्स के उसी पेइंग वार्ड में न्यायाधीश को भर्ती कराया गया है. लालू प्रसाद को पहले ही यहां से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था. जिसके कारण से यह पेइंग वार्ड खाली था. जहां न्यायाधीश और उनके रिश्तेदार को भर्ती कराया गया है
बता दें कि इससे पहले हाई कोर्ट के कई वरीय न्यायिक पदाधिकारी, न्यायकर्मी, हाई कोर्ट की सुरक्षा में लगे पुलिस बल और कई अधिवक्ता कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें कई लोगों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है.
सम्बंधित समाचार
जेम्को वर्कर्स यूनियन का आठवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित होना इस बात को दर्शाता है कि मजदूरों के बीच आज उनकी मजबूत पकड़ है
कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने कहा कि जुस्को वाटर सप्लाई मेन लाइन पाइप फटने के कारण कल रात से सोनारी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद है सोनारी के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं आज सुबह से जुस्को एमडी ऋतुराज सिन्हा एवं नगर के प्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा से लगातार संपर्क स्थापित करके हमने पानी की व्यवस्था को सुचारू कराने का प्रयास किया
मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होकर आक्रोश व्यक्त किये