झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल के उपाध्यक्ष बने डॉ शंकर लाल, अधिसूचना जारी

झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल में डोरंडा कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शंकर लाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है. उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा.

रांचीः झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी कर डोरंडा कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शंकर लाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
इससे पहले इस पद पर फूल सिंह थे. झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी कर झारखंड अधिविध परिषद अधिनियम 2006 के तहत डॉ शंकर लाल को जैक के उपाध्यक्ष के पद पर अगले तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है.
देर शाम इसे लेकर एक अधिसूचना जारी की गई है. इससे पहले इस पद पर फूल सिंह थे. उन्हीं की जगह पर तीन साल के लिए डॉक्टर लाल को जैक का उपाध्यक्ष बनाया गया है. डॉ शंकर लाल डोरंडा कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे और अब उनको जैक में सेवा देना है.