प्रदेश में सत्तारूढ़ महागठबंधन का नेतृत्व कर रही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संगठनात्मक कार्यों को गति देने के लिए ऑनलाइन वीडियो मीटिंग का दूसरा फेज शुरू करने का निर्णय लिया है. 23 अगस्त से शुरू हो रहा दूसरा चरण 6 सितंबर तक चलेगा.
रांचीः प्रदेश में सत्तारूढ़ महागठबंधन का नेतृत्व कर रही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संगठनात्मक कार्यों को गति देने के लिए ऑनलाइन वीडियो मीटिंग का दूसरा फेज शुरू करने का निर्णय लिया है. 23 अगस्त से शुरू हो रहा दूसरा चरण 6 सितंबर तक चलेगा. इस बाबत पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडे ने बताया कि ऑनलाइन वीडियो मीटिंग के मद्देनजर संबंधित जिले के पदाधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
प्रवक्ता विनोद पांडे ने बताया कि ऑनलाइन वीडियो मीटिंग के माध्यम से 23 अगस्त को खूंटी और गुमला जिला समिति के केंद्रीय सदस्यों के साथ बातचीत होगी. इसके बाद 29 अगस्त को कोडरमा और चतरा जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. वहीं 6 सितंबर को सरायकेला खरसावां और पश्चिम सिंहभूम जिला समिति से फीडबैक लिया जाएगा. इन वीडियो मीटिंग के मद्देनजर सभी जिला अध्यक्षों और सचिवों को निर्देश दे दिया गया है कि वह अपने जिले के केंद्रीय समिति के सदस्य और जिला समिति के पदाधिकारियों समेत अन्य लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ने कहा कि इन बैठकों में सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा होती है. साथ ही संगठन की सक्रियता को लेकर भी फीडबैक लिया जाता है. उन्होंने कहा कि इन बैठकों के दौरान केंद्रीय समिति के सदस्यों से उनकी परेशानियां पूछी जाती है और उनकी शिकायतों को भी जाना जाता है. साथ ही बैठक में सामने आने वाले बिंदुओं को पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन तक बात पहुंचाया जाता है.
प्रवक्ता ने कहा कि संगठन की सक्रियता को बढ़ाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की ऑनलाइन वीडियो मीटिंग की शुरुआत 29 जून को हुई थी. पहले चरण में जिलावार ऑनलाइन वीडियो मीटिंग 8 जुलाई तक चली. इस दौरान राज्य के 7 जिलों को कवर किया गया. 8 जुलाई के बाद कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर ऑनलाइन मीटिंग बंद कर दी गई थी.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार