झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झालसा के निर्देश पर पीएलवी एवं पैनल लॉयर को डालसा ने दिया ऑनलाइन ट्रेनिंग ।

जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा झालसा के निर्देश पर जिले के पीएलवी एवं पैनल लॉयर को अलग अलग ऑनलाइन ट्रेनिंग दिया गया । पीएलवी को 15 अगस्त शनिवार एवं पैनल लॉयर को 16 अगस्त रविवार को ऑनलाइन ट्रेनिंग दिया गया । ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत अधिवक्ता संदीप सिंह ने शनिवार को सभी पीएलवी को “Legal services authorities act, 1987 एवं role of Para Legal Volunteers” विषय पर विस्तार से जानकारी दिया । वहीं 16 अगस्त को सभी पैनल लॉयर्स के लिए “Children Laws” विषय पर E- learning session का आयोजन गूगल मीट ऐप पर किया गया। इस सेशन में मनोज प्रसाद, प्रधान जिला न्यायाधीश सिविल कोर्ट जमशेदपुर एवं राधे कृष्ण अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, प्रथम ने Children Laws विषय पर जानकारी दिया।