

रांची में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने जेपीसी सी मेयर पर निशाना साधा है. उन्होंने शहर में सेनेटाइजेशन का काम ठप होने पर कहा है कि रांची की जनता ने आशा लकड़ा को मेयर के रूप में चुनकर दूसरी बार गलती की है क्योंकि मेयर काल्पनिक सोच वाली हैं.


रांची: राजधानी रांची में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ शहर के 53 वार्डों में सेनेटाइजेशन का काम घटता जा रहा है. ऐसे में सत्ता में शामिल कांग्रेस की ओर से लगातार नगर निगम के सिस्टम पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा है कि नगर निगम का सिस्टम भ्रष्टाचार के आगोश में आ गया है.
उन्होंने शहर में सेनेटाइजेशन का काम ठप होने पर कहा है कि रांची की जनता ने आशा लकड़ा को मेयर के रूप में चुनकर दूसरी बार गलती की है क्योंकि मेयर काल्पनिक सोच वाली हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ सेनेटाइजेशन की व्यवस्था के लिए यहां की जनता तरस रही है, लेकिन सेनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण यह सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, इंजीनियरिंग सेक्शन और पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार के आगोश में आ गया है. शहर की जनता से नगर निगम को कुछ लेना देना नहीं है.
राजेश गुप्ता ने कहा कि शहर की जनता जानना चाहती है कि मेयर ने रांची को मॉडल शहर बनाने की बात कही थी, उसका क्या हुआ. उन्होंने कहा कि हल्की बारिश में शहर में घुटने तक पानी भर जाता है. जो दुर्भाग्य की बात है, लेकिन निगम की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है और आम लोग ऐसी स्थिति में जीने को मजबूर हो गए हैं.
बता दें कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही रांची मेयर आशा लाकड़ा ने शहर में सही तरीके से सेनेटाइजेशन के कार्य के लिए सरकार से 10 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन सरकार की ओर से इस पर गंभीरता नहीं दिखाई गयी. ऐसे में अब कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद सेनेटाइजेशन का कार्य प्रभावित हो रहा है.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त