जेपीएससी परीक्षा के कारण मंगलवार से खुलेंगे ज्यादातर स्कूल, छठी से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी
जमशेदपुर: झारखंड सरकार का आदेश मिलने के बाद से शहर के सारे स्कूल छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए क्लास खोलने को लेकर तैयारी में जुट गए थे. स्कूलों में पहले से ही नौवीं से लेकर बारहवीं तक के लिए अल्टरनेट क्लासेज चल रही हैं. रविवार को ज्यादातर स्कूलों में जेपीएससी की पीटी परीक्षा रहने से इन स्कूलों को सेनेटाइज नहीं किया जा सका. इसके कारण स्कूलों को एक दिन और बंद रहना पड़ेगा.
मंगलवार से ये स्कूल खुलेंगे
डीएवी बिष्टुपुर
राजेंद्र विद्यालय साकची
एमनपीएस स्कूल साकची
जेपीएस बारीडीह
डीबीएमएस कदमा
केपीएस कदमा
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा