जेपीएससी के परीक्षार्थियों के लिए आजाद नगर थाना शांति समिति ने लगाया हेल्प डेस्क
जमशेदपुर: जेपीएससी की परीक्षा को लेकर आज परीक्षार्थियों के लिए आजाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान के द्वारा आजाद नगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों के समीप हेल्प डेस्क लगाया गया. इनमें ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित करीम सिटी कॉलेज, जाकिर नगर स्थित कबीर मेमोरियल उर्दू हाईस्कूल, चेंपापुल के समीप स्थित अमर ज्योति स्कूल, जाकिर नगर स्थित जेकेएस कॉलेज शामिल थे. वहीं सेंटर तक पहुंचने के लिए जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए. इन हेप्ल डेस्क की देखरेख शांति समिति के सदस्य मतीन उल हक अंसारी, हाजी मो अयूब अली, मो सिद्दीक अली, मो फरीद, मो नौशाद, मो अख्तर अली, डॉ ताहिर हुसैन, आबिद हुसैन, मो इसरार खान, मास्टर सिराजुद्दीन, मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज, फिरोज आलम और कबीर मेमोरियल उर्दू हाईस्कूल के एनसीसी के कैडेट्स ने अपना योगदान दिया. शांति समिति के इन प्रयासों की पटामदा डीएसपी सुमित कुमार, आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, जोनल मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार दास ने जमकर सराहना की. हेल्प डेस्क को कामयाब बनाने में मो इकबाल आलम, अर्सलान, शहबाज जिलानी, विश्वजीत कुमार, पप्पू, तनवीर उल रेहमान, अभिषेक, मो सैक्लेन, लवकुश कुमार का अहम योगदान रहा.
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा