

लातेहार जेल से फरार हुए दो कैदी में से एक कैदी दिलशाद को पुलिस ने पकड़ लिया है. बता दें कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने दिलशाद अंसारी को गिरफ्तार किया है और दूसरे की तलाश में जुटी है.
लातेहार: शनिवार को जेल से भागने वाले दो कैदियों में से एक दिलशाद अंसारी रविवार को गिरफ्तार हो गया. हालांकि दूसरा कैदी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस दूसरे कैदी की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
दरअसल, शनिवार को लातेहार मंडल जेल से दो कैदी दिलशाद अंसारी और विक्की राम फरार हो गया था. दिलशाद अंसारी लातेहार के बालूमाथ का रहने वाला था, वहीं विक्की राम छत्तीसगढ़ का निवासी था. दोनों जेल की दीवार को लांघ कर फरार हो गया था. इसके बाद कैदियों के भागने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस लातेहार जिले की सभी सीमाओं को सील कर लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी क्रम में बालूमाथ क्षेत्र से दिलशाद अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
फरार कैदी दिलशाद अंसारी के पैर में फ्रैक्चर आ गया है. बताया गया कि जेल की ऊंची दीवार से कूदने के दौरान उसके पैर में चोट लगी थी. लातेहार में जेल ब्रेक की घटना के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग