धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व बीजेपी विधायक संजीव सिंह की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. बता दें कि उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
धनबाद: कांग्रेस नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व बीजेपी विधायक संजीव सिंह की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. पिछले 3 दिनों से उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. जेल प्रशासन के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.
संजीव सिंह के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल प्रशासन उनका देखभाल कर रहे हैं. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि संजीव सिंह की बेहतर इलाज के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी जाएगी. बुधवार को कोर्ट बंद है, गुरुवार को कोर्ट खुलने के बाद संजीव सिंह की बेहतर इलाज जेल के बाहर के अस्पताल में किया जा सके, इसके लिए अर्जी दी जाएगी.
हालांकि, जेल अधीक्षक से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
सम्बंधित समाचार
ऐतिहासिक होगा सरायकेला-खरसावां जिला में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम शामिल होंगे कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के कई मंत्रीगण
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया