धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व बीजेपी विधायक संजीव सिंह की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. बता दें कि उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
धनबाद: कांग्रेस नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व बीजेपी विधायक संजीव सिंह की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. पिछले 3 दिनों से उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. जेल प्रशासन के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.
संजीव सिंह के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल प्रशासन उनका देखभाल कर रहे हैं. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि संजीव सिंह की बेहतर इलाज के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी जाएगी. बुधवार को कोर्ट बंद है, गुरुवार को कोर्ट खुलने के बाद संजीव सिंह की बेहतर इलाज जेल के बाहर के अस्पताल में किया जा सके, इसके लिए अर्जी दी जाएगी.
हालांकि, जेल अधीक्षक से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया