धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व बीजेपी विधायक संजीव सिंह की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. बता दें कि उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
धनबाद: कांग्रेस नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व बीजेपी विधायक संजीव सिंह की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. पिछले 3 दिनों से उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. जेल प्रशासन के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.
संजीव सिंह के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल प्रशासन उनका देखभाल कर रहे हैं. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि संजीव सिंह की बेहतर इलाज के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी जाएगी. बुधवार को कोर्ट बंद है, गुरुवार को कोर्ट खुलने के बाद संजीव सिंह की बेहतर इलाज जेल के बाहर के अस्पताल में किया जा सके, इसके लिए अर्जी दी जाएगी.
हालांकि, जेल अधीक्षक से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
सम्बंधित समाचार
आदित्यपुर दो के एलआईजी स्थित हंस वाहिनी सरस्वती पूजा कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सादगी पूर्ण तरीके से विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई
भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में किया गया गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
आदित्यपुर गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा का धूमधाम से आयोजन किया गया