झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जेएनएसी ने की पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती, जेपी सेतु बस पड़ाव का किसी ने नहीं डाला टेंडर

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत बस पड़ाव और विभिन्न पार्किंग स्थलों के बंदोबस्ती के लिए बुधवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभागार में खुली डाक का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत बस पड़ाव और विभिन्न पार्किंग स्थलों के बंदोबस्ती के लिए बुधवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभागार में खुली डाक का आयोजन किया गया. इस डाक के अनुसार पार्किंग बंदोबस्ती का निर्धारण किया गया.
साकची क्षेत्र 1- मैसर्स ओझा कंस्ट्रक्शन- कुल राशि 3,37,0000
साकची क्षेत्र 2- मैसर्स भृगु कंस्ट्रक्शन- कुल राशि 1,27,8000
साकची क्षेत्र 3- मैसर्स सेल इंजीनियरिंग- कुल राशि 3,82,8000
बिष्टुपुर क्षेत्र 5- मैसर्स शैल इंजीनियरिंग- कुल राशि 2,27,1000
बिष्टुपुर क्षेत्र 6- मैसर्स ओझा कंस्ट्रक्शन- कुल राशि 2,80,5300
कदमा क्षेत्र 7- मैसर्स वंदना एंटरप्राइजेज- कुल राशि 2,58,000
ग्रुप संख्या 5 (साकची क्षेत्र संख्या 4) एकल निविदा होने के कारण रद्द कर दी गई. जेपी सेतु बस पड़ाव के लिए कोई भी निविदा प्राप्त नहीं हुई. सभी पार्किंग स्थलों पर गाड़ी में किसी भी प्रकार की क्षति और चोरी होने पर इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बंदोबस्तधारी की होगी. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा यथासंभव सभी पार्किंग की पिलर और चेन के द्वारा बैरिकेडिंग की जाएगी. सभी पार्किंग स्थलों में सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया जाएगा