- सुबह 7 बजे से जारी है मजदूरों का हंगामा, मानगो चौक से लेकर मानगो पुल तक सड़क जाम
- कोरोना जांच कराने को लेकर होमगार्ड के जवानों और मजदूरों के बीच नोकझोंक, पिटाई का आरोप
जमशेदपुर। मानगो थाना क्षेत्र के मानगो चौक पर जबरदस्ती कोरोना जांच कराने को लेकर भड़के मजदूरों का हंगामा जारी है। मजदूरों के हंगामे से मानगो चौक से लेकर मानगो पुल तक सड़क जाम हो गया है। उधर, जाम और हंगामे की सूचना के बाद मानगो थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मजदूरों को समझाने में जुटे हुए हैं। गुरुवार सुबह होमगार्ड के जवानों और मजदूरों के बीच नोकझोंक हो गई। मजदूरों का आरोप था कि उनकी पिटाई की गई, महिला मजदूरों के साथ बदतमीजी की गई, नाश्ता कर रहे लोगों का खाना भी फेंक दिया गया। मजदूरों का सुबह सात बजे से हंगामा जारी है।
मेडिकल टीम जगह जगह कैंप लगाकर कोरोना जांच कर रही है। गुरुवार को मेडिकल टीम के साथ होमगार्ड के जवान मानगो चौक पर पहुंचे। आरोप है कि यहां पहले से मौजूद मजदूरों को जबरन पकड़ कर कोविड जांच के लिए ले जाया जाने लगा। मजदूर जिन स्थानीय दुकानों में नाश्ता कर रहे थे, उन्हें बंद कराने की कोशिश की गई। मजदूरों ने बताया कि वे 11 सितंबर को कोविड-19 टेस्ट करा चुके हैं, इसके बावजूद मेडिकल टीम के साथ मौजूद होमगार्ड के जवान कोविड जांच के लिए उन्हें जबरदस्ती पकड़ कर ले जाने लगे जिसका उन्होंने विरोध किया। इस दौरान होमगार्ड के जवानों और मजदूरों के बीच नोकझोंक हो गई। बता दें कि मानगो चौक पर दिहाड़ी मजदूरी के लिए रोजाना सैकड़ों की संख्या में मजदूर जुटते हैं। फिर यहां से विभिन्न जगहों पर काम के लिए रवाना होते हैं।
मजदूरों का आरोप- प्रशासन की टीम ने उनके साथ मारपीट भी की
हंगामा कर रहे मजदूरों ने आरोप लगाया कि उनके साथ जोर-जबरदस्ती और मारपीट भी की गई। साथ ही स्थानीय लोगों की दुकानें भी जबरन बंद कराने की कोशिश की। मजदूरों ने बताया कि मानगो चौक पर खुले कुछ दुकानों में मजदूर बैठकर नाश्ता कर रहे थे। इस दौरान कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम के साथ पहुंचे होमगार्ड के जवानों ने खाना फेंक दिया और कोरोना जांच के लिए कुछ महिलाओं के साथ बदतमीजी भी की।
हंगामा कर रही लक्ष्मी देवी ने बताया कि हम लोग रोज खाने कमाने वाले हैं। अगर वे अच्छे से जांच कराने के लिए कहते तो हमलोग जांच कराते। 11 सितंबर को भी कोरोना जांच कराया गया था। बार-बार कोरोना जांच के लिए कहते हैं, ऐसे में हम काम कैसे करेंगे। महिला ने कहा कि जब हम भूखे मर रहे थे तो कोई भी हमें पूछने नहीं आया। महिला ने कहा कि सिपाही आया और कहा कि दुकान बंद करो, जांच कराओ, दुकान क्यों बंद करेंगे?
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा