झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जामताड़ा में लगेगा काजू प्रोसेसिंग प्लांट, कृषि मंत्री बोले- सरकार की पहल जारी

जामताड़ा में काजू की खेती को पहचान दिलाने और इसे बढ़ावा देने को लेकर प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार के इस दिशा में प्रयास जारी है.
जामताड़ाः सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने काजू की खेती को पहचान दिलाने को लेकर प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार पहल कर रही है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि काजू की खेती की पहचान दिलाने और इसे बढ़ावा देने को लेकर प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा
कृषि मंत्री ने कहा है कि जामताड़ा में काजू की खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ कटहल की खेती को बढ़ावा देने को लेकर काम किया जाएगा और इस दिशा में पहल की जा रही है. कृषि मंत्री का कहना था कि जामताड़ा में काजू की खेती की अपार संभावना है और जिले की पहचान काजू की खेती में काम करेंगे
किसानों को राहत देने पर कृषि मंत्री ने कहा कि इस पर प्रयास जारी हैं. फिलहाल पूरा देश और प्रदेश कोरोना से जूझ रहा है. पहली प्राथमिकता लोगों का जीवन बचाना है. इस दिशा में सरकार प्राथमिकता के तौर पर काम कर रही है. कोरोना से मुक्ति मिलने के बाद कृषि के क्षेत्र में वृहद रूप से सरकार काम करेगी और राहत देने का काम करेगी.
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को देश के अग्रणी विकास के राज्यों में ले जाएंगे. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने जामताड़ा पहुंचे थे. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जामताड़ा झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शरीक हुए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त जानकारी दी