जमशेदपुर: अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधी ठाकुर जिनकी उम्र 42 वर्ष थी और वह कुंज नगर बाल विहार सोनारी के रहने वाले थे। उन्होंने अपना सैलून दुकान पंचवटी नगर में किया हुआ था। दुकान बंद रहने के कारण आर्थिक परेशानी के चलते दुकान का भाड़ा नहीं दे पा रहे थे नतीजा डेढ़ माह पहले दुकान मालिक ने उसे दुकान खाली करवा लिया था ।
5 महीनों से पूरी तरह से व्यवसाय बंद होने के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। 2 दिन पहले उसने स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है । आज मंगलवार सुबह घाटशिला नदी में लहास मिला
एस के प्रभात,नाई जागृति संघ के प्रदेश महासचिव ने कहाँ जोधी ठाकुर की आत्मत्या की पूरी जिम्मेवारी झारखंड सरकार को जाती है। उन्होंने व्यवसाय को बंद रखने का आदेश दिया लेकिन किसी भी तरह का आर्थिक सहायता देने का प्रावधान अभी तक नहीं किया है। नाई जागृति संघ झारखंड सरकार से यह आग्रह करती है कि मृतक के परिवार को 1000000 रूपया मुआवजे के तौर पर आर्थिक सहायता दिया।
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार