रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. जो छात्र एक या एक से अधिक विषयों में असफल हुए हैं, वे jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कक्षा 10 वीं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है, जबकि कक्षा 12 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की समय सीमा 26 अगस्त है. आवेदक वैकल्पिक विषय सहित केवल तीन विषयों में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
JAC ने कक्षा 10 वीं के परिणाम 8 जुलाई को घोषित किए थे जिसमें 75.01% छात्र उत्तीर्ण हुए थे जबकि कक्षा 12 वीं के परिणाम 17 जुलाई को घोषित किए गए थे जिसमें 77.37% छात्र उत्तीर्ण हुए थे.
झारखंड अकादमिक परिषद (Jharkhand Academic Council) द्वारा झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 8 जुलाई क जारी किया गया था. राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक सभागार में रिजल्ट जारी किया था. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 10 के रिजल्ट के स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) कक्षा 10 परीक्षाओं 2020 के लिए उपस्थित हुए हैं और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं.
जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) कक्षा 10 स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन लिंक झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट – jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है.
सम्बंधित समाचार
भाजमो बिरसानगर पश्चिम की बैठक बिरसानगर जोन नम्बर 6 कामख्या मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाओ एवं युवाओं ने भाजमो का दामन थामा.
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सौजन्य से सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सहाय खेल योजना के तहत फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के महिला वर्ग में राजनगर ने खरसावां को जबकि पुरुष वर्ग में चांडिल ने खरसावां को पराजित कर जिला की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया
सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज चांडिल प्रखंड अंतर्गत शीश महल गेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई