झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इस भव्य समारोह में दिव्यांग अमित वर्मा को सम्मानित किया गया

जमशेदपुर – आज इस भव्य समारोह में दिव्यांग अमित वर्मा को सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि अमित वर्मा जब तीन वर्ष के थे तो उनको उनके चाचा गोद में लेकर ट्रेन में चढ़ रहे थे। इस क्रम में वह उनके हाथ से फिसल कर नीचे रेल पटरी पर गिर पड़ा और उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गए। आज अमित वर्मा कृत्रिम प्रत्यारोपित अंगों के जरिए अपना सारा काम करते हैं। व्यापार संचालन करते हैं और अपने परिवार का एवं अपनी मां और मौसी का विशेष ख्याल रखते हैं। उनके इस जज्बा के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के संगठन मंत्री एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय मूनका, मारवाड़ी समाज के प्रख्यात समाजसेवी बीजू बाबू भी उपस्थित थे।