जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम रघुवर दास को लेकर बयान देकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने बाबूलाल मरांडी को जहां बीजेपी छोड़ने की सलाह दी है, वहीं रघुवर दास पर झारखंड को लूटने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
जामताड़ा: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने एक बार फिर बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी को बीजेपी छोड़ने की सलाह दी है. वहीं पूर्व सीएम रघुवर दास पर राज्य को लूटने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
बाबूलाल आदिवासी नेता है इसलिए विधायक ने जताया सिंपैथी इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को बीजेपी में यूज कर रही है, बाबूलाल मरांडी एक आदिवासी नेता हैं इसलिए उनके साथ उनकी सिंपैथी है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी को कांग्रेस में आने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम रहते राज्य को लूटने और भ्रष्टाचार का काम किया है, हेमंत सोरेन का देन है कि रघुवर दास घूम रहे हैं, अगर वे मुख्यमंत्री रहते तो रघुवर दास को और भ्रष्ट पदाधिकारी को जेल भेज दिए होते.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा के विधायक हमेशा कुछ ना कुछ बयान देकर सुर्खियों में बने रहते हैं. बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास को लेकर बयान देकर फिर से एक बार वे सुर्खियों में है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया