राज्य भर के पांच से 6,000 शिक्षकों को सात महीने से वेतन नहीं दिया गया है. शिक्षकों को इस विकट परिस्थिति के दौरान वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सात महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने से कई समस्याएं आ रही हैं.
रांची : राज्य भर के 5 से 6 हजार शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है. वेतन भुगतान को लेकर इंटरमीडिएट शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से मांग की है. 6-7 महीने का वेतन इन शिक्षकों का बकाया है
राज्य भर के पांच से 6,000 शिक्षकों को सात महीने से वेतन नहीं दिया गया है. जबकि केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना काल में किसी का वेतन कटौती नहीं किया जाना चाहिए. इसके बावजूद झारखंड के इंटर की पढ़ाई कराने वाले कॉलेजों में पठन-पाठन का काम संचालित करने वाले शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है. इंटरमीडिएट शिक्षक संघ के सचिव ने इस पर चिंता व्यक्त की है. साथ ही राज्य सरकार से जल्द से जल्द इन शिक्षकों की परेशानियों को दूर करने की मांग की है.
इंटरमीडिएट कॉलेज से जुड़े तमाम शिक्षक अपनी परेशानियों को लेकर क्षेत्र के विधायक सांसद और मंत्री से मिलकर ज्ञापन दे रहे हैं और अपनी पीड़ा भी बता रहे हैं. कोरोना काल की वजह से कई चीजें प्रभावित हुई हैं. ऐसे में शिक्षकों को इस विकट परिस्थिति के दौरान वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सात महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने से कई समस्याएं आ रही हैं.
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया