झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

गिरिडीह के गांडेय में एक 18 साल के छात्र ने आत्महत्या कर ली है फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि छात्र ने इस तरह का कदम क्यों उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गांडेय, गिरीडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया में इंटर के एक छात्र ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया है. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार मृतक 18 वर्षीय छात्र नौशाद अंसारी फिटकोरिया निवासी जाकिर अंसारी का पुत्र है. वह बेंगाबाद डाकबंगला स्थित मॉडल विद्यालय का छात्र था. फिलहाल छात्र के आत्महत्या करने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. बेंगाबाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना रविवार शाम की है.
घटना के बाबत मृतक के पिता जाकिर अंसारी ने बताया कि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेती का काम करने घर से थोड़ी दूर खेत गए हुए थे. दोपहर का खाना उनका पुत्र नौशाद ने ही खेत में पहुंचाया. खाना पहुंचाने के बाद वह वापस घर लौट गया. कुछ देर बाद उसका बड़ा भाई चाबी लेने घर पहुंचा तो कमरा बंद देख कर उसे संदेह हुआ. जिसके बाद उसने दरवाजे की कुंडी किसी तरह खोल कर अंदर गया तो कमरे में जाते ही देखा तो उसका छोटा भाई फंदे से लटका हुआ था. जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी.
आनन फानन में छात्र को फंदे से उतारा गया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना फैलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा. सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शाहनवाज़ अंसारी समेत अन्य लोग पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था और मेघावी छात्र था. मृतक के पिता ने बताया कि नौशाद का एडमिशन एक वर्ष पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज धनबाद में कराया गया था. कुछ माह तक पढ़ाई करने के बाद वह वापस घर लौट आया था. फिलहाल उसकी पढ़ाई मॉडल स्कूल में हो रही थी.