झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इंडिकेटर्स में जिले की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के द्वारा आज आकांक्षी जिला के विभिन्न इंडिकेटर्स में जिले की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषाहार, गर्भवती महिलाओं का निबंधन, प्रसवपूर्व देखरेख, ममता वाहन का उपयोग तथा जेएसएलपीएस के महिला समूह से प्रेगनेंसी किट वितरण में सहयोग आदि लेने पर चर्चा किया गया।

ज्ञातव्य हो कि आकांक्षी जिला रैंकिंग में पूर्वी सिंहभूम जिला राज्य में पहला एवं देश में छठे स्थान पर है हालांकि किसी-किसी इंडिकेटर में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है जिसमें सतत वृद्धि को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।उपायुक्त ने नवजात बच्चों को कुपोषण मुक्त रखने हेतु धात्री माताओं के पोषण की निगरानी कर उचित पोषाहार उपलब्ध कराने का निर्देश दिए । साथ ही महिला मंडल की सखी दीदीयों की मदद से एएनसी रेजिस्ट्रेशन, प्रेगनेंसी टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया ताकि गर्भवती महिलाओं का समुचित देखभाल किया जा सके। वहीं निजी अस्पतालों में भर्ती होने वाले टी.बी के मरीजों के अनुश्रवण का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नितीश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ आर एन झा, निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, एसीएमओ, आकांक्षी जिला फेलो उपस्थित थे।