झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इलेक्ट्रिक शवदाह बनाने का काम तेज, दिसंबर के अंत तक हो सकती है शुरुआत

देवघर के शिवगंगा स्थित शमशान घाट पर इलेक्ट्रिक शवदाह बनाने की शुरुआत हो गई है. इस शवदाह के बन जाने पर पर्यावरण को काफी फायदा होगा, साथ ही लोगों की परेशानी कम होगी.
देवघर: जिले का शिवगंगा स्थित शमशान घाट काफी पुरानी है. इस शमशान घाट पर आज भी लोग परंपरागत तरीके से ही शव का अंतिम संस्कार करते रहे हैं, लेकिन अब यहां इलेक्ट्रिक शवदाह बनाने की शुरुआत हो गई है.
देवघर नगर निगम की ओर से शमशान घाट स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण, घाट परिसर में सड़क, बिजली, पौधा रोपण और भवन निर्माण कर सौंदर्यीकरण किया जा चुका है. ऐसे में जिले में कमी थी तो सिर्फ इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की. इसे लेकर निगम प्रशासन ने इलेक्ट्रिक शवदाह के लिए पहल की थी. जिसके भवन निर्माण का कार्य हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर के अंत तक इस इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की शुभारंभ कर दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, यह शवदाह गृह करीब चार करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. इस इलेक्ट्रिक शवदाह गृह के बन जाने से पर्यावरण को नुकसान कम होगा, साथ ही लोगों की सुविधा बढ़ेगी