झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हत्यारों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों पर माले का प्रतिवाद मार्च, प्रखंड मुख्यालय के पास प्रदर्शन

गिरिडीह जिले में भाकपा माले की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया. जहां कैलाश यादव की हत्या एवं अन्य मामलों को लेकर विरोध दर्ज कराया गया. इसी के तहत प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया.

गांडेय, गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद प्रखंड में गुरुवार को भाकपा माले की ओर से प्रतिवाद मार्च निकालकर कैलाश यादव की हत्या एवं अन्य मामलों को लेकर विरोध दर्ज कराया गया. भाकपा माले नेता राजेश यादव की अगुवाई में निकाला गया प्रतिवाद मार्च प्रखंड मुख्यालय पहुंचा और विरोध प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने राजद नेता कैलाश यादव के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी एवं थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की. मौके पर प्रवासी मजदूरों और सभी जरूरतमंदों को राशन एवं आवास की सुविधा मुहैया कराने, मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन 500 रुपये मजदूरी देने, किसानों को ऋण, रोजगार की गारंटी सुनिश्चित कराने एवं स्थानीय नीति लागू करने के साथ बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाने समेत कई मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की गई.
मौके पर माले नेता राजेश यादव ने कहा कि सरकार प्रवासी मजदूरों एवं जरूरतमंदों को रोजगार मुहैया कराने में सफल नहीं है. प्रवासी मजदूर बेरोजगार बैठे हैं. सरकार को मजदूरों एवं किसानों के हित में कारगर कदम उठाना चाहिए, नहीं तो माले पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी. इस दौरान उन्होंने कैलाश यादव के हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. कार्यक्रम में माले नेता राजेश सिन्हा, राजेंद्र मंडल, सुखदेव गोस्वामी, शिवनंदन यादव, रामलाल मंडल, अजय दास समेत अन्य लोग शामिल रहे.