सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हथेली में लकीरों से बनने वाला हर चिन्ह खास महत्व रखता है। वैसी ही चिन्हों में से एक चिन्ह है मछली का जो कि हथेली में कहीं भी हो सकता है।
हथेली पर मछली का चिन्ह वाला व्यक्ति बहुत लम्बी आयु का होता है। जिसकी हथेली में यह चिन्ह भाग्यरेखा और मणिबंध को जोड़ता हुआ हो, ऐसा व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर होता हुआ भी बहुत धन अर्जित करता है।
साथ ही वह बहुत सम्मान पता है। हथेली के सूर्य पर्वत पर यदि यह निशान है तो सूर्यवंशी राजा की तरह प्रभावशाली होता है। जिस व्यक्ति की हथेली में यह चिन्ह भाग्य रेखा पर होता है भाग्य उसका हर मोड़ पर साथ देता है।
सम्बंधित समाचार
घाटशिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सेमिनार 28 को वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एन के सेठी होंगे शामिल
कोराना को मात दे चुके लोग अब भी परेशान डॉक्टर ने बताए उपाय
दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में “मां” विडियो अलबम हुआ रिलीज