झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हर हर महादेव सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शहर के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आगामी 19 अगस्त को आयोजित अंतिम सोमवारी भजन संध्या कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया

जमशेदपुर- आज हर हर महादेव सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शहर के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आगामी 19 अगस्त को आयोजित अंतिम सोमवारी भजन संध्या कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया।
यह भव्य आयोजन समिति का चौबीसवां वार्षिक कार्यक्रम होगा जिसे संघ परिवार की ओर से आयोजित किया जा रहा है। संघ परिवार ने ज़िला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके निरंतर सहयोग से यातायात व्यवस्था एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों में सहयोग के कारण यह कार्यक्रम हरेक वर्ष सफलता और गरिमा के साथ संपन्न होता है।