अपर जिला दण्डाधिकारी(विधि व्यवस्था) नंदकिशोर लाल एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी- सह- इंसिडेंट कमांडर श्रीमति सविता टोपनो द्वारा आज बिष्टुपुर क्षेत्र में कोविड-19 के मद्देनजर नियमों के अनुपालन हेतु होटल एवं रेस्तरां में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिरयानी हाउस, मोती महल , ब्लू डायमंड व डोसा प्लानेट में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन को लेकर सम्बन्धित संचालकों को नोटिस निर्गत करते हुए 24 घन्टे में संतोषजनक जवाब देने को कहा गया तथा सख्त चेतावनी दी गयी कि दोबारा नियमों के उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा पदाधिकारियों द्वारा होटल रमाडा तथा जिंजर होटल में संचालित रेस्तरां का भी निरीक्षण किया गया तथा कोविड-19 के मद्देनजर सभी सुरक्षात्मक उपाय आपनाने का निर्देश दिया गया ताकि संभाव्य कोरोना संक्रमण के खतरे से लोगों को बचाया जा सके।
सम्बंधित समाचार
झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी निवासी नवयुवक कृष दुबे बैडमिंटन की दुनिया में एक सितारा बनके चमकने के पथ पर अग्रसर है
भाजपा नेताओं के करनी और कथनी में बहुत अंतर है : सुधीर कुमार पप्पू
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार