प्राथमिकी दर्ज कराते हुए एक व्यक्ति को भेजा गया संस्थागत क्वारन्टीन
मानगो नगर निगम अंतर्गत दिनांक 23.7.2020 को कोविड-19 होम क्वारन्टीन का अनुपालन नहीं करने के आरोप में सुमित कुमार नामक व्यक्ति को पोस्ट ऑफिस रोड मानगो से पकड़ा गया। वह कुछ दिन पूर्व कोलकाता से आया था जिसे होम क्वारन्टीन किया गया था। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 की धारा 51 (B) एवं आईपीसी की धारा 188, 269 एवं 270 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए संस्थागत क्वारन्टीन को-ऑपरेटिव कॉलेज में किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। होम क्वारन्टीन किये गए लोगों को Do’s & Don’t का शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु निर्देश दिया गया है अन्यथा घर से बाहर पकड़े जाने पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।
सम्बंधित समाचार
गिरिडीह में ग्रामीणों का हंगामा और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, धनेश्वर महतो की मौत मामले में कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष
विधायक विनोद सिंह ने कहा- अमृत महोत्सव उद्योगपतियों के लिए अमृत आम लोगों के लिए जहर
खूंटी में नाबालिग आदिवासी लड़की से दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज आरोपी फरार