जमशेदपुर में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के जांच के लिए डीआरडीए के नेतृत्व में कोषांग टीम का गठन किया है. इसके लिए डीआरडीए के निदेशक अनिता सहाय ने कोषांग के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों की निगरानी के लिए डीआरडीए के नेतृत्व में कोषांग का गठन किया है. उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश मे बनी टीम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों को वीडियों काॅल के माध्यम से नजर रखेगी और मरीजों से स्वास्थ्य संबंधित पूछताछ प्रतिदिन करेगी. इसके लिए जिले के उपायुक्त ने डीआरडीए के निदेशक अनीता सहाय को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.
बता दें कि यह कोषांग साकची स्थित रेड क्रास भवन में बनाया जाएगा. इस कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मी पूछताछ के माध्यम से होम आईसोलेशन के लिए अनुपयुक्त होने की स्थिति में इसकी सूचना आईडीएसपी कार्यालय को देंगे. वहीं, उक्त आदेश को लेकर डीआरडीए के निदेशक अनिता सहाय ने कोषांग के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया
कोषांग के संचालन के लिए निम्न प्रकार के चिकित्सक और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
रोहित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी
अमरेंद्र कुमार, सहायक निदेशक
डॉक्टर इरफानुल्लाह अंसारी, आयुष चिकित्सक पदाधिकारी
डॉ कुंदन कुमार सिंह, चिकित्सक पूनम वर्मा, सहायक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी
प्रिया कामना कुजुर, जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी
मनीषा सिन्हा, लिपिक, डीआरडीएविक्रम अग्रवाल, वॉलिंटियर
सम्बंधित समाचार
कांड्रा बाजार में स्थित बड़ा बजरंगवाली मंदिर में चैती पूजा नवरात्रा की शुरुआत सैकड़ों की संख्या मे महिला कुंवारी कन्या द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी
महिलाएं अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो -डॉ परितोष सिंह आदिवासी यंग बॉयज कमिटी द्वारा किया गया महिलाओं का सम्मान
एक्सएलआरआइ में जुटेंगे देश और दुनिया के दिग्गज, सप्लाइ चेन मैनेजमेंट पर होगा मंथन